“प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ की ध्वनि, गूंजा राज्य गीत ‘जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया…'”
रायपुर/ यूपी : 2025 के महाकुंभ मेला के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है, जिनमें छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में समुचित विश्राम व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी यात्रा और धार्मिक अनुष्ठान सहज हो सके। इस ऐतिहासिक अवसर पर, छत्तीसगढ़ राज्य गीत “जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया…” गूंज उठा, जो इस खास आयोजन में छत्तीसगढ़ के योगदान और समर्पण को प्रतीक बनकर सामने आया।
महाकुंभ 2025 के शुभारंभ के साथ ही, पौष पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पुण्य स्नान किया। इस अवसर पर, भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे, और महाकुंभ की महिमा में लीन होते हुए त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान, विदेशों से आए श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक स्नान किया, जबकि ठंडे पानी को लेकर उनका उत्साह कम नहीं हुआ। श्रद्धालुओं का कहना था कि चाहे पानी कितना भी ठंडा हो, लेकिन हमारी आस्था और भक्ति का जज्बा गर्म है।
इस महाकुंभ में अनुमान है कि करीब 45 करोड़ श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचेगे, जो इस भव्य मेले का हिस्सा बनेंगे। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, और यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। श्रद्धालु संगम तट पर स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने का और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था की गहरी छाप देखने को मिल रही है, साथ ही धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की भी सराहना हो रही है।