लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का निधन
कोटा :– लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का मंगलवार रात निधन हो गया। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। श्री कृष्ण बिरला 92 वर्ष के थे।श्रीकृष्ण बिड़ला का अंतिम संस्कार बुधवार दिनांक 30 सितंबर को कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
श्रीकृष्ण बिरला का जन्म 12 जून 1929 को कोटा जिले के कनवास में हुआ था। 1950 में मेट्रिक करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक कनवास तहसील में अंग्रेजी क्लर्क के रूप में कार्य किया। इसके बाद वह कस्टम एक्साइज विभाग, कार्यालय अधीक्षक, ओएस फर्स्ट ग्रेड जैसे पदों पर काम किया। साल 1986 में श्रीकृष्ण बिरला कोटा के वाणिज्यिक कर विभाग में आए, जहां उन्होंने 1988 तक कार्य किया।