पंचायत संवर्ग के 137 व्याख्याता एवं 02 शिक्षकों का किया गया नियमितिकरण एक-एक व्याख्याता एवं शिक्षक की सेवा संतोषप्रद ना होने पर की गई सेवा समाप्ति
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर 2020/ विगत 19 अक्टूबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के नियमितिकरण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप ने निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले 137 व्याख्याता (पंचायत) एवं 02 शिक्षक (पंचायत) सहित कुल 139 कर्मचारियों के विषय में समिति को अवगत कराया।
सूची पर चर्चा उपरान्त समिति द्वारा प्राप्त अनुमोदन के आधार पर सभी 139 कर्मियों के नियमितिकरण पर सहमति जाहिर की।
इसके अतिरिक्त बैठक में परिवीक्षाधीन पंचायत संवर्ग के दो कर्मियों की सेवाएं संतोषप्रद नहीं पाये जाने के कारण सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई।
इसमें हाईस्कूल सालेभाट के व्याख्याता (पंचायत) उपदेश कुमार मारकण्डे एवं माध्यमिक शाला प्रधानचेर्रा विकासखण्ड केशकाल के शिक्षक (पंचायत) कु0 ईश्वरी लहरे शामिल रहे। दोनो ही कर्मी लम्बी अवधि से लगातार अपनी सेवाओं में अनुपस्थित रहे हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 की कंडिका 3, 6, छत्तीसगढ़ अवकाश नियम 2010 एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम 2012 की कंडिका 8 के तहत् उक्त कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
सामान्य प्रशासन समिति की इस बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, प्रमीला मरकाम, संतोषी नेताम एवं सहायक परियोजना अधिकारी घनश्याम सोरी उपस्थित थे।