रायपुर में लॉकडाउन लगाने पर रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान
रायपुर:- राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगाने पर कृषि मंत्री, रविन्द्र चौबे जी का बड़ा बयान सामने आया है। रविंद्र चौबे ने कहा है कि रायपुर जिले में लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने कहा कि कोरोना के मामले में रायपुर की स्थिति आने वाले दिनों में बेहतर होने का अनुमान है । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी रोजाना कोरोना मामलों को लेकर रायपुर से जुड़ी रिपोर्ट ले रहे हैं। श्री चौबे ने यह भी स्प्ष्ट कर दिया है कि रायपुर में फिर से लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
गौरतलब है कि गुरुवार को ही दुर्ग के कलेक्टर ने जिले के कुछ नगरीय इलाकों मे 20 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने संबंधी आदेश जारी किया था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रायपुर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले रायपुर में ही है। मौतों के मामले में भी राजधानी रायपुर ही आगे है।