रायपुर DSP लक्ष्मण राम चौहान का मौत कोरोना संक्रमण से
रायपुर: कोरोना संक्रमित डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान की मौत कल शाम को एम्स हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान को कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। लक्ष्मण राम वर्तमान में रायपुर में पदस्थ थे और वे राजनांदगांव जिले के निवासी थे।