प्रधानमंत्री की आज दरभंगा, मुजफ्फुरपुर और पटना में चुनावी सभाएं
नई दिल्ली:- बिहार में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को सम्बोधित करेंगे।
बिहार चुनाव के मद्देनजर यह उनका दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी बाल्मिकी नगर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे।
राज्य में दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित कई पार्टियों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता जनसभाएं कर रहे हैं।
दूसरे चरण में मतदान तीन नवम्बर को, जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।