प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे भारतीय उद्योग परिसंघ की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक का विषय है- इंडिया@75-आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार और व्यापार के संयुक्त प्रयास। सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन तक चलेगी। सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीति समन्वय मंत्री, हेंग स्वी कीट विशेष अंतर्राष्ट्रीय अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद् और भारतीय उद्योग जगत से प्रमुख प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।