प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल शिखर बैठक में व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 नवम्बर को कहा कि भारत और लग्‍जमबर्ग के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने की व्‍यापक संभावनाएं हैं।

मोदी ने ऑनलाइन आयोजित भारत-लग्‍जमबर्ग सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस्‍पात, वित्‍तीय प्रौद्योगिकी और डिजिटल डोमेन जैसे कई क्षेत्र हैं जहां दोनों देश बेहतर सहयोग कर रहे हैं लेकिन इन क्षेत्रों में सहयोग की और संभावनाएं हैं।

उन्‍होंने लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल्‍स की कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में कुशल नेतृत्‍व की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो दशक में भारत और लग्‍जमबर्ग के बीच यह पहली बैठक है।

लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अंतरिक्ष और वित्‍तीय क्षेत्र में समझौतों का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि उनके देश ने वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थाई सदस्य के रूप में चुने जाने का समर्थन और स्‍वागत किया है।

विदेश मंत्रालय में पश्चिम-यूरोप मामलों के संयुक्‍त सचिव संदीप चक्रवर्ती ने ऑललाइन संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि यह बैठक द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दे पर रचनात्‍मक कार्यों पर केन्द्रित रही।

बैठक में वित्‍तीय क्षेत्र, वित्‍तीय प्रौद्योगिकी, हरित वित्‍त और अंतरिक्ष एप्‍लीकेशन पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में दोनों देशों के बीच व्‍यावसायिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की गई।

लग्‍जमबर्ग, यूरोपीय संघ का संस्‍थापक सदस्‍य है। इस संदर्भ में दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को मजबूत करने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ व्‍यापार तथा निवेश समझौतों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की। बैठक में बहुस्‍तरीय सहयोग और प्रभावी तथा बहुध्रुवीय व्‍यवस्‍था में सुधार पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की गई।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के समक्ष आतंकवाद की चुनौती का उल्‍लेख किया और इसके सभी प्रारूपों के उन्‍मूलन की आवश्‍यकता पर बल दिया।

लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने का संकेत दिया। सम्‍मेलन में तीन समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए। लग्‍जमबर्ग स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भारतीय स्‍टेट बैंक और इंडिया इंटरनेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के साथ समझौता किया। तीसरा समझौता लक्‍स इनोवेशन और इनवेस्‍ट इंडिया के बीच हुआ।