भारत की पैरालम्पिक समिति की अध्‍यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि भारतीय खिलाडी तोक्‍यो पैरालम्पिक खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार

भारत की पैरालम्पिक समिति की अध्‍यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि भारतीय खिलाडी तोक्‍यो पैरालम्पिक खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्‍होंने भारतीय दल में विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत इन खेलों में पदक जीतेगा और देश का मान बढ़ाएगा।

दीपा मलिक ने बताया कि भारत इन खेलों में सबसे बड़ा दल भेज रहा है और 54 खिलाडी़ अलग-अलग स्‍पर्धाओं में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। उन्‍होंने खिलाडियों की तैयारियों के लिए सभी जरूरी सहायता देने के लिए सरकार का धन्‍यवाद दिया।

खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित और पूर्व पैरालम्पिक खिलाडी दीपा मलिक ने बताया कि कोविड महामारी के कारण तोक्‍यो पैरालम्पिक खेलों की तैयारियों के दौरान कई चुनौतियां सामने आई।

उन्‍होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान खिलाड‍ी अंतरराष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं से वंछित रहे। हालांकि खिलाडियों को तैयार करने के लिए कई कदम उठाए गए। उन्‍होंने कहा कि खिलाडियों की मानसिक प्रशिक्षण पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान दिया गया।