प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम कमीशनिंग, मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं, मतगणना प्रक्रिया एवं लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया और चुनावी प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर रवि राही ने अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, मास्टर ट्रेनर विकास सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।