महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा 31 मार्च तक

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 16 मार्च से प्रारंभ है जो 31 मार्च तक जारी रहेगा।

पोषण अभियान अंतर्गत ’’जनआंदोलन – व्यवहार परिवर्तन सम्पे्रषण’’ एक मुख्य घटक है। समुदाय तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सुपोषण रथ एवं सुपोषण मेला का आयोजन किया जाना है। पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य अंतर्विभागीय समन्वय से समुदाय तक सेवओं की पहुंच बढ़ाना है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण/शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में चिन्हांकित गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चें के परिवार एवं समुदाय से बच्चों के पोषण देखभाल से संबंधित चर्चा की जा रही है। यदि पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को भर्ती किया जाना है तो इस हेतु आवश्यक कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मितानिन द्वारा गृहभेंट हेतु फ्लिप बुक का उपयोग करते हुए पोषण संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी गृहभेंट के माध्यम से प्रदाय की जा रही है।

पोषण पंचायत अंतर्गत पंचायत स्तर पर जन जागरूकता व उन्मुखीकरण गतिविधियां आयोजित की जा रही है। पोषण पंचायत बैठक/नगरीय निकायों की बैठक के माध्यम से पंचायत व नगरीय प्रतिनिधियों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए पंचायत/वार्ड की पोषण स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं प्रबंधन पर चर्चा की जा रही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा संयुक्त गृहभेंट किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर गर्भवती, नवजात शिशु के घर पर, 06 माह से 02 वर्ष तक के बच्चें के घर, कुपोषित बच्चें के घर पर गृहभेंट दी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा संयुक्त गृहभेंट के द्वारा पौष्टिक आहार, पोषण आहार में विविधता, स्तनपान एवं उपरी आहार पर आवश्यक सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करते हुए गर्भवती महिलाओं की खून जांच/वजन लेते हुए आई.एफ.ए की उपलब्धता की सुनिश्चित की जा रही है व एनीमिया को दूर करने हेतु आवश्यक परामर्श दी जा रही है। कृमिनाशक के महत्व पर चर्चा की जा रही है।

पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आगामी दिवसों में स्व-सहायता समूहों की बैठक, कृषक समूहों की बैठक, हाट बाजार गतिविधियां, योगा सत्र, युवा समूह की बैठक, सुपोषण चैपाल, पोषण के पांच सूत्रो की गतिविधियां, माताओं की समूह बैठक, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों की बैठक का आयोजन किया जाना है। उक्त सभी आयोजनों में पूर्व वर्षो की भांति विभिन्न सहयोगी विभागों का सक्रिय एवं परिणामूलक सहयोग प्राप्त किया जायेगा।