अब घर-घर पहुंचेंगे डॉक्टर और मुफ्त दवाएं, छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में
* छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए 55 करोड़ रुपए
* मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत होगा काम
* प्रथम चरण में होगा 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन रायपुर:– छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी इलाकों में घर पहुंच स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 55 करोड़ रुपए खर्च करने तैयारी की है। यह काम राज्य के 14 नगर निगमों के स्लम इलाकों में होगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराना इस योजना का मकसद है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना है। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति की शनिवार को बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने इस योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए है।
राज्य के सभी नगर पालिक निगमों के स्लम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलेंगी। मोहल्लों में जांच के शिविर लगेंगे एवम कोरोना जागरुकता अभियान के अलावा यह यूनिट सामान्य स्वास्थ्य संबंधी सेवा देंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में एमबीबीएस डाक्टर द्वारा निःशुल्क चिकित्सकिय परामर्श के साथ ही निःशुल्क पैथोलॉजी जांच, मुफ्त दवाई, विशेष इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में रेफरल, फ्री एम्बुलेंस, फ्री रेडियोलाजी जैसी सुविधाएं लोगों को देने की तैयारी है। अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग अमिताभ जैन, श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, नगरीय प्रशासन के सचिव अलरमेलमंगई डी. इस मीटिंग में उपस्थित थे।