नितिन गडकरी आज जम्‍मू में एक खरब 17 अरब 21 करोड रूपये की 25 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज जम्मू में 257 किलोमीटर लंबी 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इन परियोजनाओं पर एक खरब 17 अरब 21 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच किसी भी मौसम में संपर्क-सुविधा का काम करेंगी।

ये क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के साथ रक्षा बलों की तेजी से आवागमन के लिए रणनीतिक रूप से अहम हैं। इनसे कई जिला मुख्यालयों तक सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ने के साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढेंगे।

मुख्य समारोह डोडा  में होगा। डोडा जिले में परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अवकाश प्राप्त जनरल वी.के. सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह तथा सांसद जुगल किशोर शर्मा उपस्थित रहेंगे।