पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या : शराब पार्टी करने बुलाया था, विवाद के बाद दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
भिलाई | शहर में क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है | शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई, पत्थर से युवक का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है |
भिलाई के खुर्सीपार में हत्या की वारदात हुई है, जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम लोकेश्वर बंजारे है, जो भिलाई के ही खुर्सीपार का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था| हालांकि वे नशा कर रहे थे कि नहीं इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन जहां युवक का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है|
जानकारी मिली है कि अचानक उसके साथी युवकों ने मिलकर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई| डायल 112 उस समय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. उन्होंने ही पहले युवक का शव देखा| तत्काल उन्होंने खुर्सीपार थाने को इसकी सूचना दी. खुर्सीपार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची| मर्ग कायम कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही ह|
एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस ने हत्या का शक दोस्तों पर जताया है. पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.