बच्चों के भविष्य को गढऩे के लिए नये सोपान, तकनीक व नवाचार के माध्यम से डिजिटल पढ़ाई से जुड़ गया है मोहला विकासखंड – संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी
मोहला विकासखंड में स्मार्ट शाला एवं डिजिटल एजुकेशन का शुभारंभ
57 ग्राम पंचायतों के 275 स्कूल जुड़े डिजिटल पढ़ाई से
राजनांदगांव:- 11 नवम्बर 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने मोहला विकासखंड ग्राम उरवाही में स्मार्ट शाला एवं डिजिटल एजुकेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर में आयोजित 23 नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में वाइस कॉल से जुड़े। उन्होंने दीपावली पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानी एवं सतर्कता के साथ त्यौहार मनाएं। उन्होंने 23 नवीन तथा 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषण की। राजनांदगांव जिले में एक नवीन तहसील गंडई प्रारंभ किया गया है। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से ग्रामीण और किसानों को राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में आसानी होगी। उन्होंने दीपावली पर्व पर परपंरागत रूप से कार्य करने वाले शिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं एवं सामग्रियों का क्रय करने के लिए प्रदेश की जनता से आग्रह किया।
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोहला विकासखंड नए सोपान और तकनीक की ओर बढ़ रहा है। मोहला विकासखंड में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षकों द्वारा पढ़ाई की शुरूआत की गई है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि मोहला विकासखंड के शत प्रतिशत स्कूल, 57 ग्राम पंचायत के 275 स्कूल स्मार्ट टीवी के माध्यम से डिजिटल पढ़ाई से जुड़ गए हैं। आने वाले समय में मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी भी डिजिटल पढ़ाई से जुड़ेंगे। वनांचल क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षकों ने प्रतिबद्धता दिखाई है और स्वप्रेरित होकर दान देकर स्मार्ट टीवी के लिए सहयोग किया है वहीं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी एवं नागरिक भी आगे आए हैं। जिसके परिणामस्वरूप आज यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक शिक्षा के लिए जुनूनी है और हमारे बच्चों के भविष्य गढ़ रहे है। वनांचल क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे लोगों के साथ कार्य करने का मौका मिला है। कुछ समय पूर्व तक बच्चों की पढ़ाई में सामान्य अध्ययन की कमी को महसूस करते हुए मंैने शिक्षकों को अवगत कराया। जिससे तत्काल शिक्षकों द्वारा अमल में लाते हुए बच्चों को सामान्य अध्ययन की अच्छी जानकारी दी गई है। युद्ध स्तर पर सभी ने कड़ी मेहनत की है और कोरोना की विकट परिस्थितियों में सभी ने पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बच्चों को उनके घर तक सूखा राशन पहुंचाया गया है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं के घर तक सूखा राशन पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना किसानहितैषी है। जिससे अंचल के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौर में बच्चों की शिक्षा के लिए लोगों ने स्वपे्ररणा से सहयोग दिया है वह सराहनीय है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के लिए जो सोच प्रारंभ किया गया है, यह प्रगतिशील है। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी की पहल के साथ अन्य लोगों का सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। जिससे कोविड-19 के इस कठिन दौर में भी बच्चों का लगाव स्कूल से बना रहा है। खेल-खेल में पढ़ाई, दीवार लेखन, कहानी, कविताएं एवं अन्य तरीकों से बच्चों को पढ़ाने से उनमें रूचि बनी रहती है। पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से शिक्षकों द्वारा की गई पहल एवं नवाचार की सराहना प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है। कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा भी इस क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्कूल बंद होने के बावजूद शासन के निर्देश अनुसार सभी बच्चों के घर तक सूखा राशन, पुस्तक पहुंचाया गया है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इंद्रशाह मंडावी द्वारा की गई पहल को शिक्षक निरंतर जारी रखे और इन संसाधनों का बच्चों के लिए अधिक से अधिक उपयोग करें तथा बच्चों को पढ़ाई कराते रहें।
पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने कहा कि पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से मोहला विकासखंड डिजिटल प्लेट फार्म में आकर डिजिटल हो गया है। छोटे-छोटे आइडिया से पूरी टीम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है जिसे किसी से अलग नहीं किया जा सकता। यह हमारे साथ अंतिम समय तक हमारे साथ रहती है। इसे जितना पढ़ेंगे यह उतना ही बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन की सार्थकता शिक्षा से है। शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है अगर पढऩे और आगे बढऩे की इच्छा मन में है तो आपको कोई नहीं रोक सकता। कोविड-19 संक्रमण के दौरान डिजिटल पढ़ाई कराई जा रही है इसमें उपयोग होने वाले संसाधन का शिक्षा के लिए बेहतरीन उपयोग करें। डी श्रवण ने 100 स्कूलों के लिए डिजिटल चिप उपलब्ध कराने की बात कही।
एसडीएम मोहला बघेल ने कहा कि मोहला विकासखंड के सभी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में डिजिटल क्लास पूर्ण हो गया है। इससे बच्चों तथा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। कोविड-19 जैसे संक्रमण डिजिटल एजुकेशन प्रारंभ किया गया है। यह एक सकारात्मक नजरिये के कारण पूरा हुआ है। समाजसेवी संजय जैन ने कहा कि संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी के मजबूत मनोबल एवं प्रयासों से मोहला विकासखंड एक डिजिटल विकासखंड बन सका है वे कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहे हैं। इस वनांचल में शिक्षकों ने शिक्षा की अलख जगाई है जो लगातार चलना चाहिए। अभी तक 300 टीवी लगाया जा चुका है। अब कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी विषय को चिप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा, जिससे बच्चे पढ़ सकेंगे। ग्राम उरवाही के सरपंच ने कहा कि शिक्षा को अच्छा बनाने के लिए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किये गये है। कोविड-19 संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई न रूके इसके लिए टीवी की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही इस ब्लाक के सभी स्कूलों में स्मार्ट एजुकेशन प्रारंभ हुआ है जो बच्चों के पढ़ाई के लिए उपयोगी है। सतीष ब्यौहरे ने कहा कि स्मार्ट क्लास में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विशेष सहयोग रहा है। उनकी इस पहल में अन्य लोगों ने इसमें सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि मोहला विकासखंड के बच्चों ने प्रयास, एकलव्य विद्यालय में प्रवेश कर अनेक उपलब्धि हासिल की है। शिक्षक राजकुमार यादव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व बच्चों को शिक्षा देने सोच रखते हुए यह प्रयास किए थे। इस कार्य में सरपंच, समाजसेवियों का सहयोग मिला है। जिससे यह सुचारू रूप से चला है। यदि सेाच अच्छी है तो लक्ष्य मिल ही जाता है।
इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षा सारथी, दानदाता, समाजसेवी एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राजकुमार यादव, राजेन्द्र देवांगन एवं अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला लगनु चंद्रवंशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहला गमिता लोन्हारे, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचाायत सदस्य मोहला, पदम कोठारी, मीना मांझी, कन्हैया राजपूत, निखिल देशमुख, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, मनीराम यादव, सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर, उपसरपंच मोहला मो. अब्दुल खालिक खान, सदानंद शेंडे, दिलीप सिंगने, अरूण कौशिक, पीएस तरार, सुरजीत सिंह, हरदीप छाबड़ा, आलोक शर्मा, शशि कुमार देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत मोहला, जीएल चुरेन्द्र, सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन एसके पाण्डे, सहायक परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन राजनांदगांव सतीष ब्यौहरे, तहसीलदार कुलदीप ठाकुर, थाना प्रभारी मोहला बिरेन्द्र सिंह, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी उपस्थित थे।