मंत्री गुरू रूद्रकुमार अगमधाम खड़वापुरी में विजयादशमी गुरूदर्शन पर्व में होंगे शामिल
रायपुर, 24 अक्टूबर 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 25 अक्टूबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अगमधाम खड़वापुरी में आयोजित विजयादशमी गुरूदर्शन पर्व में शामिल होंगे।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अगमधाम खड़वापुरी में 25 अक्टूबर को सवेरे 8 बजे मंदिर पूजा-अर्चना, सुबह 9 बजे जोड़ा जैतखाम की पूजा तथा सुबह 10 बजे होने वाली मठ पूजा में शामिल होंगे।