रायपुर मे 28 सितम्बर को होगा,लॉकडाउन की समीक्षा बैठक- मंत्री मो0 अकबर ने दिया जानकारी
रायपुर:– राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण को रोकने लिये लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी में 21 सितंबर की रात 9 बजे से लॉकडाउन लागू है और 28 सितंबर तक लागू रहेगा।
सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने या फिर लाँकडाउन खोलने को लेकर चर्चा के लिए 28 तारीख को समीक्षा बैठक बुलाई है। यह जानकारी
मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया को जानकारी दी कि लॉकडाउन की आखरी दिन 28 सितम्बर है। इस दिन लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने या नहीं बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी।
समीक्षा बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।अभी लॉकडाउन में भी राजधानी रायपुर में कोरोना के केस में कोई कमी नहीं आ रही है। जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। सख्त लॉकडाउन से ही कोरोना की चैन टूटेगी।