जगदलपुर : एकलव्य आदर्श विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अंतिम चयन सूची जारी
जगदलपुर 23 अक्टूबर 2020/ सहायक आयुक्त विकास विभाग के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर शासन के निर्देशानुसार शिक्षण सत्र 2020-21 अन्तर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 4थी में अर्जित अंकों के आधार पर प्राविधिक सूची जारी किया गया था।
निर्धारित समय अवधि में औचित्यपूर्ण दावा आपत्ति के प्रकरण प्राप्त नहीं होने के कारण प्राविधिक सूची को ही ज्यों का त्यों अंतिम चयन सूची के रूप में जारी कर दिया गया है।
चयन सूची को कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा जगदलपुर जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों सभी विकासखण्ड शिक्षा कार्यालयों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया है।
मेरिट अनुसार चयनित विद्यार्थियों को 15 दिवस के भीतर दस्तावेजों के साथ संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
कक्षा चौथी एवं पांचवीं की अंकसूची, शाला स्थान्तरण, मूल निवास, स्थायी जाति, जिला मेडिकल बोर्ड स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज 4 फोटो लाना अनिवार्य है।