यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए नये परामर्श में सहायता के लिए नए कॉन्टैक्ट नंबर उपलब्ध कराए
नई दिल्ली :- यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने संघर्षरत देश में रह रहे भारतीयों के लिए आज एक परामर्श जारी किया। इसमें कहा गया है कि भारतीय दूतावास कार्य करना जारी रखे हुए है और ई-मेल: cons1.kyiv@mea.gov.in के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है। सहायता के लिए व्हाट्सएप पर चौबीसों घंटे हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हैं। ये नम्बर हैं 380933559958, 19205290802 और 917428022564