मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुई लूटपाट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस वारदात ने स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना दिया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया गया।
इस वारदात की शुरुआत 19 मार्च 2025 को हुई, जब पीड़ित ईशु यादव अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG/04/NY/2642) से सिलयारी से मंदिर हसौद स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे, जब वे चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तभी तीन अज्ञात बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने बिना किसी कारण के गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब ईशु यादव ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
मारपीट के बाद बदमाशों ने ईशु यादव को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाया और उन्हें लेकर चंदखुरी फार्म यादव भवन के पास गए। वहां पर उन्होंने ईशु को बेरहमी से पीटा और फिर उनके जेब में रखे 3000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद ईशु यादव ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 111/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
सबसे पहले, पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा, मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। टीम ने लूट के पुराने मामलों में शामिल बदमाशों की भी पड़ताल की, ताकि किसी भी संभावित आरोपी तक पहुंचा जा सके।