सोने- चांदी की फैक्ट्री में लगी आग, लाखो का सामान हुआ खाक

दुर्ग | दुर्ग  जिले के गवली पारा स्थित सोने चांदी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक वाहक के कारण लगी आग, फायर बिग्रेड के द्वारा आग पर काबू कर लिया गया है |आगजनी में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है,  मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री मकान में चलाई जा रही थी,, चार्जिंग में लगी ईवी स्कूटर से शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठी और चंद मिंटों में चिंगारी ने भीषण लपटों का रूप ले लिया, सूचना मिलाने पर कोतवाली दुर्ग की पेट्रोलिग टीम मौके पर पहुँची, आगजनी के समय दूसरी मंजिल पर फंसे दो पुरुष और एक महिला को पुलिस के द्वारा बचा लिया गया है, सूचना पा कर मौके पर पहुँची फायर फाइटरों की टीम आग पर काबू पा लिया है |