आबकरी विभाग ने 31 लीटर ओड़िशा निर्मित जेब्रा छाप मदिरा जप्त किया
महासमुंद 14 अक्टूबर 2020/ जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर 2020 को आबकारी विभाग द्वारा ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्रवाई किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा ग्राम डोंगरगांव थाना कोमाखान में नदी किनारे गणपत राउत निवासी ग्राम झिटकी थाना बेलटुकरी जिला नयापारा (ओड़िशा) को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से एक बोरी में 156 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 मिली लीटर कुल 31.20 लीटर मदिरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम एवं श्री मधुकर श्याम हरित के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक मो॰ इरफान अली एवं वाहन चालक श्री गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।