कोरोना काल मे भी नहीं मिला गरीबों को राशन ,अनुपम अग्रवाल
सिमगा:– इस भयानक कोरोना काल के लॉकडाउन में जहां लोग रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत अमेरी, पेंडरी, सकलोर, कुथरोद के पचास से अधिक राशन कार्ड को अज्ञात द्वारा अवैधानिक तरीके से निरस्त करने और सैकड़ों राशन कार्ड से सदस्यों के नाम को हटाने के कारण सितंबर माह का राशन प्रभावितों को नहीं मिल पाने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में नान की अवैध राशन के साथ गाड़ियां पकड़ी गई थी यह कार्य भी ऐसे ही किसी बड़े रैकेट का है अगर पुलिस प्रशासन इसकी गंभीरता से जांच करें तो कोई बड़ा राशन माफियाओं का गैंग पकड़ में आ सकता हैl
सिमगा के खाद्य निरीक्षक श्री संजय ठाकुर ने बताया कि ” किसी अज्ञात के द्वारा मेरे यूजर आईडी और पासवर्ड का अवैधानिक दुरुपयोग करके एक क्षेत्र के करीब 63 पात्र राशन कार्ड को निरस्त किया गया है जिसकी रिपोर्ट थाना सुहेला एवं सिमगा में कर दिया गया है, अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा, निरस्त किए गए राशन कार्ड को रीस्टोर करने उच्च कार्यालय को लिखा गया है निरस्त राशन कार्ड का आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण सितंबर माह का राशन प्रभावितों को दिया जाना संभव नहीं है।
ग्राम पंचायत अमेरी सरपंच सुनीता यैनू बंदे, पेड्री सरपंच रोशनी रामगोपाल कुथरोद सरपंच शिव जायसवाल तथा सकलोर सरपंच भागीरथ वर्मा ने बताया कि इस कोरोना काल में किसी पात्र गरीब का राशन कार्ड निरस्त किया जाना अन्याय है जानकारी के अभाव में हितग्राही जनप्रतिनिधियों को ही दोषी समझता है, इससे ग्राम में शांति व्यवस्था भी बाधित होती है, प्रभावितों को शासन तत्काल राशन उपलब्ध कराएं।
बैसाखू बंजारे ने कहा कि ” मैं स्वयं जिला कांग्रेस कमिटी का संयुक्त जिला महामंत्री हूं, मेरा भी राशन कार्ड काट दिया गया है ये भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोई बड़ी साज़िश है।
प्रभावित हितग्राही तिलक वर्मा, मन्नू वर्मा, राधेश्याम साहू, छेदू राम साहू आदि ने कहा कि क्षेत्र में सैकड़ों राशन कार्ड बने है इसमें हमारा ही राशन कार्ड काटा जाना किसी षडयन्त्र को बताता है दोषी पर कारवाही हो और हमे तत्काल राशन दिया जाए अन्यथा हम परिवार सहित भूख हड़ताल करने मजबूर होंगे।
“शासन तत्काल ऐसे राशन से वंचित पात्र लोगों को सहायता पहुंचाए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें नहीं तो मैं प्रभावितों के साथ उनके हित में सड़क की लड़ाई लड़ूंगा, मेरे विधानसभा में ऐसे कृतियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” *प्रमोद शर्मा विधायक बलोदा बाजार विधानसभा*
“भूपेश सरकार गरीबों का राशन और राशन कार्ड दोनों सुनिश्चित और सुरक्षित नहीं कर पा रही है, प्रदेश में राशन माफिया सक्रिय है, यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।”
*श्री सुनील सोनी, सांसद लोकसभा रायपुर*