दिल्ली सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की
नई दिल्ली:- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 19 नवम्बर को संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में कोरोना रोगियों के लिए एक हजार 413 आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इनमें से छह सौ 63 बिस्तर दिल्ली सरकार ने और 750 बिस्तर केन्द्र सरकार ने तैयार किए हैं। केजरीवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तर कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, निजी अस्पतालों को गैर आईसीयू बिस्तरों की संख्या 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों को गैर-जरूरी ऑपरेशन टालने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए लोगों से तालाबों और जलाशयों पर छठ पूजा नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व मनाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन नदी या तालाब में भारी संख्या में लोगों के प्रवेश पर रोक है। उन्होंने कहा कि अगर किसी एक को भी कोरोना का संक्रमण हुआ तो सभी को हो सकता है।
इससे पहले केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक की। बाद में उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति से उन्हें अवगत कराया।