सोवरिन स्वर्ण बाण्ड का चौथा भाग अक्तूबर 2021 से मार्च 2022 तक जारी करने का फैसला
केन्द्र ने रिजर्व बैंक के परामर्श से अक्तूबर 2021 से मार्च 2022 तक सोवरिन स्वर्ण बाण्ड का चौथा भाग जारी करने का फैसला किया है।
रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार इस भाग में 25 अक्तूबर से 29 अक्तूबर के बीच निवेश किया जा सकता है। यह बाण्ड निर्धारित वाणिज्यिक बैंकों, डाकघरों और शेयर बाजारों के माध्यम से बेचे जाएंगे।
यह बाण्ड निवासियों, न्यासों, विश्वविद्यालयों और परोपकारी संस्थाओं को ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा। बाण्ड की कीमत 999 शुद्धता के स्वर्ण की कीमत के औसत के आधार पर होगी।
ऑनलाइन अंशदान और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम पचास रूपये की छूट दी जाएगी।