जिले में आनलाईन क्लास और पढ़ई तुंहर दुआर से बच्चों का भविष्य निर्माण वनांचल क्षेत्र में होमवर्क पाठ्यसामग्री अपलोड में गरियाबन्द जिला प्रथम 

गरियाबंद 02 दिसम्बर 2020/ कहते हैं कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं और कोरोना काल जैसे विषम स्थिति में बच्चों को पढ़ाना एक चुनौती बन चुका था। बहुत कम समय में शिक्षक व विद्यार्थियों अध्ययन अध्यापन की सुविधा प्रदान करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अन्तर्गत सीजीस्कूल डाट इन वेब पोर्टल तैयार कर कीर्तिमान रचा है।

इस डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग व प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के प्रयास से जिला ब्लॉक व संकुल स्तर पर टेक्निकल टीम का गठन कर शिक्षक व विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया ।

योजना के प्रारंभ से ही इस वनांचल क्षेत्र में ऑनलाइन क्लास, होमवर्क पाठ्य सामग्री अपलोड आदि में गरियाबन्द जिला प्रथम स्थान पर रहा,यह उपलब्धी मैदानी क्षेत्र के जिलों के लिए उदाहरण बन गया।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सीजीस्कूल डाॅट इन वेब पोर्टल में जिला गरियाबन्द्र में कुल 4 हजार 908 शिक्षक एवं 72 हजार 122 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिले के शिक्षकों द्वारा अब तक 44 हजार 201 ऑनलाइन क्लास ली जा चुकी है जिसमे  जिले के 14 हजार 794 विदयार्थी लाभान्वित हो चुके हैं ।

मोबाईल व नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आये इसके लिए पढ़ाई तुहर पारा कार्यक्रम में 957 शिक्षक /शिक्षा सारथी द्वारा 1400 स्थानों में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसमें 32 हजार 549 विदयार्थी इसका लाभ ले रहे हैं। साथ ही 43 शिक्षक 89 स्थानों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अध्यापन करा रहे हैं । बुल्टू के बोल के अंतर्गत 31 शिक्षक 156 स्थानों पर मोबाइल ब्लूटूथ के द्वारा 70 हजार 407 कंटेंट विद्यार्थियों व पालकों शेयर कर चुके हैं।

शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सीजीस्कूल डाॅट इन वेब पोर्टल में राज्य स्तर पर हमारे नायक खण्ड में जिले के जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चन्द्राकर (जिला नोडल अधिकारी के रूप में), फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम लफंदी के शा.उच्च.प्रा.शाला के शिक्षक श्री अनिल कुमार मेघवानी (पाठ्यसामग्री अपलोड करने के लिए), मैनपुर विकासखंड के  ग्राम शुक्लाभांठा सहायक शिक्षक शा. प्रा. शाला संतोष कुमार तारक ( हमर पहुना व मिस काॅल गुरूजी के लिए), सहायक शिक्षक शा प्रा शाला चिखली ईश्वरी सिन्हा (आनलाईन क्लास के लिए), ग्राम विन्दौला शिक्षा सारथी कुमारी पूजा घृतलहरे, (मोहल्ला क्लास के लिए), कुमारी शीतल राजपूत, कक्षा 12वीं शा.उच्च मा.वि.कोचवाय (ऑनलाइन पढ़ाई के लिए) का प्रकाशन किया जा चुका है।

शासन की इस महती योजना की सफलता के लिए शिक्षा विभाग द्वारा समयबद्ध व बेहतर कार्ययोजना अपनाकर बच्चों के बेहतर भविष्य क निर्माण में जुटे है।