डॉ.के के ध्रव को मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार
रायपुर:– मरवाही विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। डॉ.के के ध्रव को मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी को एआईसीसी को अजीत श्याम, डॉ केके धुव्र, गुलाब राज और प्रमोद परस्ते के नाम का पैनल भेजा गया था, जिसके बाद आलाकमान ने डॉ केके धुव्र के नाम पर मुहर लगाई है।