चीन ने 13वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत का आभार व्‍यक्‍त किया

चीन ने भारत की अध्‍यक्षता में पिछले एक वर्ष में 13वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन और ब्रिक्‍स सहयोग बैठक के सफल आयोजन के लिए भारत का आभार व्‍यक्‍त किया है।

इस दौरान कई नई पहल की गई। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिचियान ने संवाददाताओं को बताया कि चीन पिछले एक वर्ष में भारत की अध्‍यक्षता में ब्रिक्‍स के योगदान को पूरा सम्‍मान देता है और भारत का आभार प्रकट करता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्‍पतिवार को ब्रिक्‍स के 13वें शिखर सम्‍मेलन की वर्चुअल अध्‍यक्षता की।

इस दौरान बहुस्‍तरीय सुधारों पर प्रथम ब्रिक्‍स मंत्री स्‍तरीय संयुक्‍त वक्‍तव्‍य, कोविड उपरांत वैश्‍विक सुधार पर चर्चा और ब्रिक्‍स आतंकवाद रोधी कार्य योजना सहित कई नई पहल की गई।

शि‍खर सम्‍मेलन में वर्चुअल माध्‍यम से चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनपिंग ने कहा कि पांच देशों के संगठन ब्रिक्‍स को रणनीतिक साझेदारी मजबूत करनी चाहिए। उन्‍होंने परस्‍पर हितों से सम्‍बंधित मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन और अपनी सम्‍प्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की सुरक्षा के संयुक्‍त उपाय करने पर भी बल दिया।

षी चिनपिंग चीन की सत्‍तारूढ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव भी है। उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स देश अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर महत्‍वपूर्ण ताकत बन गए हैं।

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्‍स के सदस्‍य हैं। इस समूह ने बहुपक्षवाद का समर्थन किया है और समानता, न्‍याय तथा आपसी सहायता की भावना के अनुरूप वैश्‍वि‍क शासन में भाग लिया है।

आतंकवाद के मुद्दे पर षी चिनपिंग ने कहा कि इस वर्ष के शुरू में अपनाई गई ब्रिक्‍स आतंकवादरोधी कार्य योजना को पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए।