मुख्य सचिव ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माघ्यम से कलेक्टरों से की चर्चा
रायपुर:- मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी संभाग आयुक्त.आई.जी, कलेक्टर एवं एस.पी तथा जिले के प्रमुख अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए मार्गदर्शन दिये। उन्होने गृह विभाग के अधिकारियो से राजनैतिक तथा आदिवासियो के प्रकरणो की वापसी,खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो से धान खरीदी की तैयारी तथा बारदाने की व्यवस्था,किसान पंजीयन एवं गिरदावरी की समीक्षा,वर्ष 2019-20 की धान का निराकरण,कृषि विभाग के अधिकारियो से वर्मी टैंको का निर्माण, वर्मी टैंको का भराव, सीपीटी एवं डिकम्पोसर का उपयोग, वर्मी टैंको में वार्मस की उपलब्धता एवं उपयोग, वर्मीकम्पोस्ट का परीक्षण,पैंकिंग एवं विक्रय, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियो से उत्कृष्ठ अंगे्रजी माध्यम स्कूल के संबंध में तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो से कोविड-19 के प्रकरणो पर चर्चा करते हुये मामले की मृत्यु दर कम करने तथा लक्षणात्मक मरीजो के एंटीजेन टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हे आर.टी.सी.पी.आर टेस्ट कराने सहित महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की।
श्री मंडल ने रेप पीड़िता तथा एस.सी.एस.टी के प्रकरणो के मुआवजा राशि शीघ्र ही दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने भीड़भाड़ वाली जगहो शराब दुकानो, पेट्रोल पम्पो, सब्जी बाजारो तथा त्यौहारी सीजन के कारण दूकानो मे भीड़ लगने की संभावना को देखते हुए बिना मास्क वाले किसी भी ग्राहक को कुछ भी सामान ना देने की व्यवस्था संभालने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किए।
उन्हाने कहा कि मास्क का उपयोग करना दवा लेने से बेहतर है।उन्होने मास्क का उपयोग स्वयं करने तथा सख्ती से उसे लागू करने के निर्देश दिये।उन्होने खरीफ विपणन वर्ष 20-21 हेतु धान उर्पाजन, धान खरीदी की तैयारी हेतु कार्य योजना बनाने बारदाना एकत्रीकरण, किसान पंजीयन की स्थिति,शत प्रतिशत गिरदावरी कार्य,चबूतरा निर्माण,सुपोषण अभियान, गांवो मे मुर्गी अण्डा हेतु शेड निर्माण सहित महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। रायपुर जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वान कक्ष में रायपुर संभाग के संभाग आयुक्त श्री जी.आर.चुरेन्द्र,कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन, एस.एस.पी श्री अजय यादव, निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री विनित नन्दनवार सहित जिले के प्रमुख अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।