छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार वामपंथी उग्रवाद को लेकर कतई गंभीर नहीं- रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह
रायपुर : रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार वामपंथी उग्रवाद को लेकर कतई गंभीर नहीं है।
आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांकेर में आमसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की एनडीए सरकार ने बीते नौ वर्षों के दौरान वामपंथी उग्रवाद पर लगाम लगाई है और अब माओवादी समस्या देश के कुछ राज्यों तक ही सिमट कर रह गई है।
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान जबरदस्ती और गलत ढंग से धर्मांतरण हो रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। रक्षा मंत्री ने कांकेर प्रवास के दौरान भाजपा के ‘‘संपर्क से समर्थन अभियान‘‘ के तहत जाने-माने काष्ठशिल्पकार पद्मश्री अजय कुमार मंडावी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।