बीकानेर-न्‍यू जलपाईगुडी एक्‍सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्‍यू दोमोहानी रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतरी, तीन की मौत 20 घायल

नई दिल्ली :- गुवाहाटी-बीकानेर एक्‍सप्रेस रेलगाडी आज शाम पश्चिम बंगाल के न्‍यू दोमोहानी रेलवे स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गई। भारतीय रेल अधिकारियों के अनुसार रेलगाडी साढे पांच बजे के आस-पास न्‍यू दोमोहानी स्‍टेशन से रवाना हुई थी बीच रास्‍ते में यह न्‍यू दोमोहानी और न्‍यू मैनागुडी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई।

राहत रेलगाडी और चिकित्‍सा वैन घटनास्‍थल की ओर रवाना कर दिये गए हैं। रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष वी.के त्रिपाठी और महानिदेशक – संरक्षा भी दिल्‍ली से घटनास्‍थल के लिए रवाना हो चुके हैं। दुर्घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और बीस लोग घायल हो गए हैं। रेल अधिकारियों ने बताया है कि राहत कार्य लगभग पूरा हो गया है। घटनास्‍थल पर 35 एम्‍बुलेंस पहुंची थी और सभी घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है।

इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्‍य रूप से घायल लोगों को पच्‍चीस-पच्‍चीस हजार रुपये की अगुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

वैष्‍णव ने प्रधानमंत्री से बात की और घटना की जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा कि वे कल सुबह घटनास्‍थल पर जाएंगे। वैष्‍णव ने कहा कि चिकित्‍सा दल और वरिष्‍ठ अधिकारी घटनास्‍थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों पर जोर दे रहे हैं।

दुर्घटना के बारे में जानकारी देने के लिए रेलवे ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर – 0 3 6 1 – 2 7 3 1 6 2 2, 2 7 3 1 6 2 3 जारी किये हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्‍चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना के बारे में रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव से आज शाम पूरी जानकारी ली। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं और वह घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं।

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मैनागुडी में हुई रेल दुर्घटना पर गंभीर चिंता व्यक्‍त की है। उन्‍होंने ट्वीट में कहा कि राज्‍य मुख्‍यालय से स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कररहे हैं।

एनएफआर की मुख्‍य जन सम्‍पर्क अधिकारी गुनीत कौर ने बताया कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस के दस डिब्‍बों को नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव कार्य चलरहे हैं। अलीपुरदुआर और  जलपाईगुडी से बचाव रेलगाडियां घटना स्‍थल पर भेज दी गई हैं।

जलपाईगुडी के पुलिस अधिक्षक देबाश्री दत्‍ता ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के बारे मेंजानकारी देने के लिए दो हेल्‍पलाइन नम्‍बर – 03612731622 और 03612731623 जारी किए हैं।