मत्स्य पालन के लिए प्रकाशित भ्रामक समाचारों से सावधान रहें
महासमुन्द 07 अक्टूबर 2020/ सहायक संचालक मछली पालन ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरो एवं प्रचार सामग्रियों से ज्ञात हुआ है कि कुछ संस्थाओं के द्वारा जिले के किसानों से मत्स्य पालन कार्य के लिए बड़ी धनराशि लेकर अंनुबंध कृषि (काॅन्ट्रेक्ट फाॅर्मिंग) एवं मत्स्य पालन कार्य में भूमि तथा धनराशि का निवेश करने के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक एवं निश्चित मासिक आय का प्रलोभन दिया जा रहा है।
सहायक संचालक मछली पालन महासमुन्द जिले के निवासियों की जानकारी में यह बात लायी जाती है कि कार्यालय, सहायक संचालक मछली पालन, जिला महासमुंद था इस कार्यालय के किसी भी विभागीय तकनीकी अधिकारी के द्वारा ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं किया जा रहा है, और ना ही विभाग का उक्त विसी गतिविधि या संस्थान से कोई संबंध है, और ना ही विभाग द्वारा ऐसी किसी योजना अथवा गतिविधि को प्रमाणित किया गया है। विभाग ऐसी किसी गतिविधि के माध्यम से अनुदान के भुगतान का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने जिले के आमजन से अपील की है कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्थान के द्वारा दिये गए ऐसे प्रलोभन से बचें तथा इस प्रकार के अनुबंध कृषि (काॅन्ट्रेक्ट फाॅर्मिंग) अथवा मत्स्य पालन कार्य में निवेश करने से पहले ऐसी संस्थाओं और उनके द्वारा किये रहे अनुबंध शतों का सतर्कतापूर्वक परीक्षण करें, और अनुबंध के वैधानिक एवं आर्थिक पक्षों का भली-भांति परीक्षण व विचार कर स्वयं के विवेक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी से निर्णय लें। भविष्य में निवेशक को किसी प्रकार की क्षति या नुकसान होता है तो उसके लिए यह विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।