सर्पदंश से मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
गरियाबंद 03 अक्टूबर 2020/कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के एक प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील के ग्राम नवागांव निवासी 32 वर्षीय पुनियादी नेताम की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतिका के पति डूमेरसिंग नेताम को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।