जिले में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता : खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा प्याज की कालाबाज़ारी रोकने थोक दुकानों का किया गया निरीक्षण : जिले में 315.7 क्विंटल प्याज का स्टॉक उपलब्ध
अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के आदेशानुसार खाद्य अधिकारी के द्वारा जिले के थोक व्यापारियों के प्याज भंडार की सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा जिले के 8 थोक विक्रेताओं के संस्थान में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 315.7 क्विंटल प्याज का स्टॉक पाया गया।
थोक व्यापारियों ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपलब्ध है और आगे भी प्याज की आवक में समस्या नही होने के कारण प्याज की उपलब्धता में कोई समस्या नही होगी। प्याज का थोक भाव 60 से 65 रुपये प्रति किग्रा है।
निरीक्षण टीम द्वारा व्यापारियों को प्याज की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने कहा गया है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, नायब तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी, खाद्य निरीक्षक श्री रोशन सोनी मौजूद थे।