बिलासपुर में सवा करोड़ की चुनावी शराब जब्त

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले जिला आबकारी विभाग ने सवा करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने इस मामले में कंटेनर चालक शिव कुमार सैनी और डिलिवरी मैन रवि शर्मा को हिरासत में लिया है। पूछताछ में कांग्रेस नेता पंकज सिंह और जय बघेल का नाम सामने आया है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों केवल मोहरे हैं और असली कनेक्शन जांच के बाद पता चलेगा। स्टेट उड़दस्ता और बिलासपुर आबकारी टीम ने एक हरियाणा पासिग कंटेनर (एचआर 68 बी 4175) को पकड़ा। कंटेनर का चालक शिव कुमार सैनी से पूछताछ की गई, तो उसने शराब की पुष्टि की। परमिट चेक करने पर यह शराब गोवा से भूटान भेजने के लिए थी, लेकिन परमिट नकली था। कंटेनर में एक हजार पेटी ब्लैक डॉट विदेशी शराब थी, जिसमें होलोग्राम नहीं पाया गया। विभाग ने शराब और वाहन दोनों को जब्त कर लिया।
जय महालक्ष्मी था कोड वर्ड
आबकारी अधिकारी नवीन तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है। इसके अलावा 50 लाख मूल्य का एक और कंटेनर भी जब्त किया गया है। यह कंटेनर हरियाणा के बदलदेव सिह के नाम पर पंजीकृत था। विभाग ने इसके साथ ही एक काले रंग की क्रेटा कार को भी जब्त किया, जिसमें 10 पेटी शराब रखी हुई थी। कार का चालक, जो कि डिलिवरी मैन रवि शर्मा है, उसे भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि रवि शर्मा शराब की डिलिवरी के लिए शहरों के बीच कोड वर्ड का उपयोग करता था। बिलासपुर के लिए उनका कोड वर्ड जय महालक्ष्मी था।
चालक बोला- भूटान ले जा रहा था शराब
कंटेनर चालक ने पूछताछ में बताया कि गोवा से भूटान जाने का रास्ता वह महाराष्ट्र होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर से होकर अंबिकापुर और रांची होते हुए भुटान जाता है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस रास्ते से गोवा से भूटान जाने की कोई जरूरत नहीं थी। शराब को जनवरी 2025 में नेशनल डिस्टलरी के लिए हरियाणा में बॉटल किया गया था, लेकिन होलोग्राम न होने के कारण यह शराब अवैध पाई गई।