31 नक्सलियों में 5 की हुई पहचान, 25 लाख के थे इनामी
बीजापुर। बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एक बड़ी मुठभेड़ में 31 हार्डकोर नक्सली मारे गए। इनमें 20 पुरुष और 11 महिला नक्सली थे। इनमें से 5 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष की शिनाख्त जारी है। मारे गए नक्सलियों में वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीवीसीएम हुंगा कर्मा और पीएलजीए प्लाटून नंबर 11 कमांडर मंगु हेमला जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं, जिन पर 25 लाख रुपये का इनाम था। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले 40 दिनों में बस्तर में 65 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें से 56 केवल बीजापुर जिले में मारे गए। उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण करने की अपील की है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।
इनकी हुई पहचान
हुंगा कर्मा- डीवीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, इनाम 8 लाख रुपये।
मंगु हेमला- पीएलजीए प्लाटून नंबर 11 कमांडर, इनाम 5 लाख रुपये।
सुभाष ओयाम – एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 5 लाख रुपये।
सन्नू – एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, इनाम 5 लाख रुपये।
रमेश-पार्टी सदस्य, नेशनल पार्क एरिया, इनाम 2 लाख रुपये।
बलिदानी जवानों के शव गृह ग्राम भेजे गए
मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव और एसटीएफ आरक्षक बासित रावटे वीरगति को प्राप्त हुए। दोनों जवानों को बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके गृह जिलों बालोद और बलौदाबाजार भेजा गया।