देशभक्ति की मिठास: शहीद अधिकारी के दोस्तों ने दिवाली पर सैनिकों को भेजे 300 किलो मिठाइयां

मुंबई:  दिवाली के अवसर पर, कर्नल संतोष महादिक के स्कूल के सहपाठियों ने उनकी स्मृति में 41 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवानों के लिए 300 किलोग्राम मिठाइयां भेजीं। शहीद कर्नल महादिक की याद में आयोजित “ऑपरेशन दिवाली” के तहत इन मिठाइयों को वायुसेना के विमान द्वारा श्रीनगर भेजा गया, जहां इन्हें सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा। यह पहल उन सैनिकों के प्रति आभार और सम्मान का प्रतीक है जो कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा करते हैं।