अभ्यर्थियों का 6 साल इंतजार खत्म, एसआई भर्ती का रिजल्ट जारी, 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई और प्लाटून कमांडर संवर्ग की भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस भर्ती की प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। साक्षात्कार सहित भर्ती की सभी प्रक्रिया 2023 में पूरी हो चुकी थी, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था।
रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार आंदोलन किए और हाईकोर्ट तक गए। अंतत: आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एसआई भर्ती का यह रिजल्ट छत्तीगसढ़ पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
पुलिस विभाग में 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सिलेक्शन लिस्ट पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है.