राजधानी में लैब टेक्नीशियन महिला के साथ हुए दुष्कर्म,पुलिस नेआरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर। कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है कि अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां निजी अस्पताल में महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के सुपरवाइजर द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला लैब टेक्नीशियन ने सुपरवाइजर पर अस्पताल में जबरदस्ती दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर डीडी नगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।