प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मुम्‍बई में अटल सेतु और एक बडी बुनियादी परियोजना का उद्घाटन किया

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मुम्‍बई में देश के सबसे बडे पुल अटल बिहारी वाजपेयी सिवरी-न्‍हावा शेवा अटल सेतु और एक बडी बुनियादी परियोजना का उद्घाटन किया। लगभग 21 किलोमीटर लम्‍बा यह पुल देश का सबसे लम्‍बा समुद्री पूल भी है।


महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बैस, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिन्‍दे, उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडनवीस और अजित पवार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिसम्‍बर 2016 में अटल सेतु की आधारशिला रखी थी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अटल सेतु से यात्रा कर पनवेल में नवी मुम्‍बई हवाई अड्डा पहुंचे।

अटल सेतु का उद्देश्‍य मुम्‍बई मेट्रोपोलिटेन क्षेत्र विशेषकर मुम्‍बई, थाने, पालघर और रायगढ में संपर्क सुविधा में सुधार करना है। इस पुल से सिवरी और न्‍हावा शेवा के बीच यात्रा समय दो घंटे से घटकर सिर्फ बीस मिनट रह जाएगा। इससे मुम्‍बई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत के शेष हिस्‍सों का रास्‍ता भी छोटा हो जाएगा। अटल सेतु मुम्‍बई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुम्‍बई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से तीव्र गति मार्ग उपलब्‍ध कराएगा तथा मुम्‍बई बंदरगाह और जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह की संपर्क सुविधा में सुधार भी करेगा। छह लेन वाला अटल सेतु समुद्र के ऊपर साढे सोलह किलोमीटर और जमीन पर लगभग साढे पांच किलोमीटर फैला है जो इसे भारत का सबसे लम्‍बा समुद्री पुल बनाता है।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अनुसार इस परियोजना पर 17 हजार आठ सौ चालीस करोड रुपये से ज्‍यादा की लागत आई। जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी ने इस परियोजना के लिए लगभग 30 हजार सात सौ 55 मिलियन येन का ऋण भी स्वीकृत किया।

अटल सेतु के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अब प्रधानमंत्री नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। जल्द ही वह 12 हजार सात सौ करोड रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला और सूर्या क्षेत्रीय वृहद पेयजल परियोजना के पहले चरण, उरण-खारकोपर रेलवे लाइन के दूसरे चरण तथा ट्रांस-हार्बर लाइन पर एक नये उपनगरीय स्टेशन ‘दीघा गांव’ का उद्घाटन शामिल है।