दस दिन का लाल किला महोत्सव – भारत भाग्य विधाता शुरू

नई दिल्ली :- दस दिन का लाल किला महोत्सव – भारत भाग्य विधाता दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किले में शुरू हो गया है। महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कल इसका उदघाटन किया। उन्‍होंने लाल किले के प्राचीर से नये भारत के निर्माण में योगदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान की याद दिलाई।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लाल किला केवल एक स्‍मारक नहीं है, बल्कि एक जीवंत उदाहरण है, जो राष्‍ट्र को हर वर्ष संकल्‍प, वचनबद्धता और संविधान के प्रति दायित्वों की याद दिलाता है। ईरानी ने कहा कि यह आयोजन भारत की विविध संस्‍कृति को एक ही मंच से प्रस्‍तुत करने का अवसर है।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्‍कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत किया है। महोत्सव में 70 से अधिक शिल्‍पकारों ने अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित की हैं।