स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि 16 जनवरी प्रत्‍येक व्‍यक्ति के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इसी दिन देश में टीकाकरण अभियान आरंभ हुआ था।

मांडविया ने देश में स्‍वदेशी कोवि‍ड टीका विकसित करने पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी के दिन एक वर्ष पूर्व देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले कुछ लोगों ने कोविड टीके के बारे में भ्रम फैलाना शुरू कर दिया था।

भारत ने टीकाकरण अभियान की इस यात्रा में कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन एक सौ 35 करोड से अधिक लोगों के संकल्‍प और समर्पण से हम हर चुनौती से उबर गए।

उन्‍होंने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान से पूरा विश्‍व आश्‍चर्यचकित है। 18 वर्ष से अधिक की आयु के 93 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों और कोविड टीका विनिर्माता कम्‍पनियों तथा पूरे टीकाकरण अभियान में सहभागिता करने वालों को बधाई दी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण कार्यक्रम देश के आगे बढ़ने की अभूतपूर्व कथा है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में भारतीय मॉडल और देशवासियों की असाधारण क्षमता को दर्शाता है।