संसद के दोनों सदनों का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा-लोकसभा अध्‍यक्ष

नई दिल्ली :- लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद के दोनों सदनों का मॉनसून सत्र इस महीने की 19 तारीख से शुरू होगा। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यसभा और लोकसभा का सत्र अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा।

आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले सत्र में 19 बैठकें होंगी। उन्‍होंने कहा कि सत्र के दौरान दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक होगी।

कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि बैठक के दौरान कोविड अनुरूप व्‍यवहार का कडाई से पालन किया जायेगा। उन्‍होंने संसद को निर्बाध रूप से चलाने के लिए सभी पार्टियों के सदस्‍यों से समर्थन मांगा है। श्री बिरला ने सभी सदस्‍यों से चर्चा में भाग लेने की अपील की।