कलेक्टर ने ली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एवं शिकायत समिति की बैठक
रबी के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
संयुक्त दल करेंगे योजना का प्रचार-प्रसार, कोटवारों के
माध्यम से गांवों में मुनादी होगी
राजनांदगांव 28 नवम्बर 2020/ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एवं शिकायत समिति की बैठक ली।
इस अवसर पर उन्होंने रबी 2020-21 में फसल बीमा की अंतिम प्रगति एवं डाटा रिकॉसिलेशन की स्थिति की समीक्षा की। खरीफ 2020 में फसल कटाई प्रयोगों की स्थिति की जानकारी तथा खरीफ 2020 में स्थानीयकृत आपदा से प्रभावित कृषकों के दावा भुगतान के संबंध में जानकारी ली।
वहीं उन्होंने रबी एवं खरीफ 2019-20 के लंबित दावा भुगतान की समीक्षा की। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि रबी 2020-21 में प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है। जिले के सभी अधिसूचित ग्रामों में कृषि, सहकारिता, राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारी संयुक्त दल के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार करेंगे और कोटवारों के माध्यम से गांवों में मुनादी भी कराएं।
उन्होंने कहा कि भण्डारपुर के किसानों के प्रकरण के निराकरण के लिए जिले से प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों से कहा कि दस्तावेज में किसी तरह की कमी होने पर किसानों को निराकरण के लिए रायपुर बुलाने के स्थान पर राजनांदगांव में ही समस्या का समाधान करें।
उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 में बीमित कृषकों की संख्या 206070 एवं बीमित रकबा 295496.8 हेक्टेयर है।
एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर आशीष टोप्पो ने बताया कि रबी 2019 के दावा एवं लंबित भुगतान का निराकरण किया जा रहा है। अब तक रबी की फसल में 211 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। जिनमें 1100 किसान शेष है और उन्हें भी बुलाकर भुगतान किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीईओ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सुनील वर्मा, लीड बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी, भू-अभिलेख अधीक्षक टीआर वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लोकेश साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।