अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, एक्टर ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
मुम्बई:– अजय देवगन ने अपने भाई अनिल देवगन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे कैप लगाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अजय देवगन ने ये दुखद खबर साझा की। उन्होंने लिखा- कल रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके अचानक यूं चले जाने से हमारा पूरा परिवार टूट गया है। ADFF और मैं एक्टर की कमी को महसूस करेंगे. खास तौर पर मैं उनकी मौजूदगी को मिस करूंगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें। कोविड-19 महामारी के चलते हम लोग पर्सनल प्रेयर मीट नहीं रख रहे हैं।
अनिल देवगन का निधन बॉलीवुड के लिए वाकई एक बड़ा झटका है. बता दें कि अनिल देवगन ने बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्हें राजू चाचा, ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है। वो अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर थे।