मेकाहारा के नर्सों की प्रदर्शन को मिला, सफाईकर्मी एवम वार्ड ब्वाय का साथ
रायपुर:– मेकाहार की नर्सों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। सफाईकर्मी और वार्ड ब्वाय नर्सो का समर्थन किया है। कोरोना ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरण और ड्यूटी के बाद क्वारंटाइन किए जाने की मांग को लेकर मेकाहारा की नर्सों ने प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल कर रहीं हैं। इनके साथ सफाईकर्मी और वार्ड ब्वाय भी शामिल हो गए हैं।
मेकाहारा के स्टाफ नर्सों का आरोप है कि 14 दिन की कोविड ड्यूटी के बाद 7 दिनो तक क्वारंटाइन की सुविधा दी जाती है। लेकिन मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन नियमों को ताक में रखकर 14 दिन की ड्यूटी के बाद तुरंत नर्सो की दूसरे वार्डों में ड्यूटी लगा रही है। नर्सो की शिकायत है कि सिर्फ डॉक्टरों को ही क्वांरटाइन पीरियड दिया जा रहा है। इसके साथ ही अब उन्होंने कोरोना-19 ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरण की मांग की है।