SPORTS 15वां आईपीएल क्रिकेट टूर्नांमेंट आज से शुरू हो रहा है March 26, 2022 anil pusadkar नई दिल्ली नई दिल्ली :- 15वां इंडिया प्रीमियर लीग- आईपीएल टूर्नांमेंट आज से शुरू हो रहा है। मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।