रायपुर। नगर निगम जोन क्रमांक 5 के जल विभाग की टीम ने रविवार को चंगोराभाटा में आकस्मिक छापामार कार्यवाही की। 7 घरों में सीधे नल में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जाना पाया गया। तत्काल ल सभी 7 टुल्लू पम्प जब्त किए गए। भविष्य के लिए भी सम्बंधित लोगों को पुनरावृति करने पर प्रक्रिया के तहत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जोन 5 कमिश्नर महेंद्र पाठक एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री विमल शर्मा ने दी। आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु के दौरान सभी पानी टंकियों के टेल एन्ड तक प्रेशर के साथ सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने छापामार कार्यवाही जारी है। सभी 10 जोनों की जल विभाग की टीम आगे भी आकस्मिक छापामार कार्यवाही करेगी।
जोन 5 जल विभाग ने चंगोराभाटा में मारा छापा,पंप लगाकर पानी खींचते 7 लोग पकड़े गए
RELATED ARTICLES