HomeNATIONALCHHATTISGARHयुकॉं संगठन चुनाव में सदस्यता के लिए घर-घर पहुंच सम्पर्क कर रहे...

युकॉं संगठन चुनाव में सदस्यता के लिए घर-घर पहुंच सम्पर्क कर रहे युवा नेता

सतीश साहू

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस का संगठन चुनाव पिछले महीने के 12 तारीख से चल रहा है जो 12 जून तक सदस्यता के साथ साथ सैकड़ों युवा जो संगठन के प्रदेश, जिला, विधानसभा की कमेटी में आने के लिए दिन रात एक कर अपने पक्ष में वोट करवा कर अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस संगठन चुनाव में दंतेवाड़ा के युवा नेता जोगराज बुरड़ भी प्रदेश महासचिव पद पर प्रबल उम्मीदवार है मिलनसार व्यक्तित्व होने के कारण जिनको बस्तर समेत कई अन्य जिलों से भी युवाओं का अच्छा समर्थन मिल रहा जिसके कारण उनकी उम्मीदवारी मज़बूत मानी जा रही हैं।

साथ ही दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष के लिए गणेश दुर्गा और आकाश विश्वास के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं इसके साथ पुरुषोत्तम यादव भी भी मैदान में हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला आकाश शर्मा और आशीष अवस्थी मोनू के बीच है कुछ ही दिन शेष रह गया है उसके बाद छत्तीसगढ़ को युवा कॉंग्रेस का नया अध्यक्ष और नया कमेटी मिलेगा और आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए यह संगठन चुनाव को बहुत अहम भी माना जा रहा है कई उम्मीदवारों को बड़े नेताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त जो कहीं ना कहीं अपने कार्यकर्ताओं को इस संगठन चुनाव के माध्यम से सेट करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। 12 जून के बाद स्क्रूटनी होगा उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments