रायपुर। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार और आम जनता के हितग्राही कार्यों से प्रभावित होकर जांजगीर जिला के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों से युवाओं ने आज आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी और विधायक बुराड़ी दिल्ली संजीव , प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी, प्रदेश सह संयोजक सुरज उपाध्याय, प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्रा, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से आनंद प्रकाश मिरी एवं सभी पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। युवाओं ने रायपुर में आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर प्रदेश के विकास के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का प्रण लिया। इन युवाओं के जुड़ने से क्षेत्र में आम आदमी पार्टी अब और अधिक मजबूती से उभरेगी।
आज पार्टी प्रवेश करने वालों में रविन्द्र नाथ कुलगुरु,गंगा प्रसाद मल्होत्रा,सुर्यविजित मिरी,अनुराग मधुकर, प्रदीप रात्रे,ब्रिजेश रॉय, सुमित कुमार साह, परमेश्वर थवाईत,योगेश मरकाम, साहिल रात्रे, सचिन कुर्रे,जशवंत रात्रे,हेमंत मिरी, राजेश्वर मार्बल, सूरज रॉय, मनीष मंडलोई,छेदीलाल केव्तार्य, ओमप्रकाश टंडन, गजेन्द्र पटेल, दिनेश मनहर, सावन जांगड़े, सूरज मनहर,अजय मनहर,जसवंत कुमार रात्रे,मनोज कुमार भार्गव,उमाशंकर कुर्रे, सुनील केवट, दिग्विजय कुर्रे, कन्हैयालाल सोनवानी शामिल थे।
अकलतरा विधानसभा के अलग अलग गांवों के युवाओं ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया,सरकार बनाने लिया संकल्प
RELATED ARTICLES